कोरबा, 21 मई 2025। मानिकपुर एसईसीएल खदान में हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले 4 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने 17 मई 2025 को केसीसी कंपनी के कार्यालय में घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी। इस घटना में चक्रधर मोहंती और दीपक डे घायल हो गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर एएसपी नितीश ठाकुर और सीएसपी भूषण एक्का के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में लव कुमार पटेल, राजकुमार पटेल, सुशील कुमार पटेल, अजय कुमार पटेल, संजय कुमार सारथी, जितेंद्र कुमार पटेल, धनीराम यादव और सरजू कुमार जांगड़े शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने सोशल मीडिया और फुटेज के आधार पर पहचान की गई थी। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।