पुलिस को खरोरा डकैती मामले में मिली सफलता, हवलदार समेत 9 लुटेरे गिरफ्तार…

रायपुर,31 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । पुलिस ने चार दिन पहले केवराडीह डकैती का खुलासा कर लिया है। इसमें एक बार रक्षक ही भक्षक होना साबित हुआ है । राधेलाल भारद्वाज के यहां हुई इस डकैती का मास्टर माइंड रिटायर्ड पुलिस हवलदार है।

और उसके साथ एस पी बलौदाबाजार को दफ्तर का बाबू शामिल रहा है। पुलिस ने इनके अलावा 7 और आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस शाम को पूरे मामले का खुलासा करेगा ‌ इन लोगों ने राधेलाल के घर से 6-7लाख रूपए जेनर और नगद रकम लूटा था। रायपुर क्राइम ब्रांच सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और देर शाम तक इस पूरे मामले का खुलासा करेगी। गौरतलब है कि, इस डकैती की एफआईआर खरोरा थाना में दर्ज की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।