रायपुर ,27अप्रैल 2025(वेदांत समाचार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 121वें एपिसोड के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस अवसर पर जवाहर नगर मंडल के सभी 44 बूथों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भीषण गर्मी के बावजूद कार्यकर्ता और नागरिक शामिल हुए।
जवाहर नगर मंडल अध्यक्ष संदीप जघेंल ने जानकारी दी कि इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 27, जोरापारा क्षेत्र की 102 वर्षीय वयोवृद्ध महिला श्रीमती रामप्यारी साहू ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर प्रधानमंत्री की बातें सुनीं। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सदस्य, पार्षद, कार्यकर्ता और आम जनता ने बूथ प्रभारियों के साथ मिलकर एकजुटता दिखाई।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में सबसे पहले 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह घटना पूरे देश के दिलों में पीड़ा पैदा करने वाली है। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश की एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हमले के साजिशकर्ताओं और अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।
प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि हमले के बाद दुनिया भर से संवेदनाएं और समर्थन के संदेश मिले हैं, और वैश्विक नेताओं ने इस नृशंस कृत्य की कड़ी निंदा की है। उन्होंने देशवासियों से आतंकवाद के खिलाफ अपने संकल्प को और मजबूत करने का आह्वान किया।