PM Modi Visit: 23 फरवरी को बागेश्वर धाम जाएंगे PM मोदी, कैंसर अस्पताल का करेंगे भूमि पूजन, बागेश्वर बाबा ने वीडियो जारी कर दी जानकारी

M Modi Bageshwar Dham Visit: बुंदेलखंड के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में इस बार महाशिवरात्रि का पर्व बेहद खास होने वाला है. धाम के पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन होने जा रहा है और इस ऐतिहासिक मौके पर खुद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. बाबा बागेश्वर ने कहा कि यह पूरे बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश के लिए गर्व और खुशी की बात है.

उन्होंने भक्तों से अपील करते हुए कहा कि इस आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने के लिए हर हाल में 22 फरवरी की रात तक बागेश्वर धाम पहुंच जाएं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को विश्व मंच पर अलग पहचान दिलाई है और अब वो खुद इस पुनीत कार्य का शुभारंभ करने आ रहे हैं.

बुंदेलखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति को देखते हुए कैंसर अस्पताल का निर्माण एक बहुत बड़ा कदम होगा. इस अस्पताल के बनने से न सिर्फ बुंदेलखंड बल्कि आसपास के इलाकों के मरीजों को भी बड़ी राहत मिलेगी. बाबा बागेश्वर ने कहा कि यह सिर्फ एक अस्पताल नहीं, बल्कि सेवा का सबसे बड़ा केंद्र होगा, जहां जरूरतमंदों को बेहतरीन इलाज मिलेगा.

PMO से नहीं आई आधिकारिक पुष्टि

हालांकि, अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से इस कार्यक्रम को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन बाबा बागेश्वर ने भक्तों से इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने का आह्वान किया है.

अब देखना यह होगा कि 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में क्या वाकई पीएम मोदी आते हैं या नहीं.

error: Content is protected !!