Vedant Samachar

1996 के क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेताओं से मिले पीएम मोदी

Vedant Samachar
1 Min Read

नई दिल्ली,06 अप्रैल 2025 । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 1996 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम के सदस्यों से मुलाकात की और उनकी ऐतिहासिक जीत को याद किया। उन्होंने कहा कि इस टीम की सफलता ने दुनिया भर के खेल प्रेमियों को प्रेरित किया था। श्रीलंका की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री ने कोलंबो में टीम के प्रमुख खिलाड़ियों से बातचीत की, जिनमें कुमार धर्मसेना, अरविंद डिसिल्वा, सनथ जयसूर्या, चामिंडा वास, उपुल चंदना और मार्वन अटापट्टू शामिल रहे। मुलाकात के बाद 1996 में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले जयसूर्या ने कहा कि मोदी के साथ बातचीत एक शानदार अनुभव था।

Share This Article