कोरबा,10 मई 2025। शहर में भीषण गर्मी के बीच प्याऊ घर खाली पड़े हैं। श्रद्धा महिला मंडल और सृष्टि महिला समिति द्वारा शुरू किए गए प्याऊ में न पीने का पानी है और न ही कोई देखरेख करने वाला मौजूद है। स्थानीय दुकानदार जयकुमार बारेठ और मानिकपुर चौक के पास दुकान चलाने वाले खेम सिंह का कहना है कि शुरुआत में कुछ दिन पानी की व्यवस्था थी, लेकिन अब प्याऊ पर केवल बोर्ड लगा हुआ है।
सामाजिक संगठन ने बड़े उत्साह से इसका उद्घाटन किया था। उद्घाटन के समय इस जगह को सजाया गया था और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। लोगों को लाभ पहुंचाने की बात कही गई थी। लेकिन अब यह सुविधा सिर्फ दिखावे की साबित हो रही है।

राहगीर राजू यादव पहाड़िया गांव निवासी और रोहन राठिया का कहना है कि हर कोई पैसे देकर बोतल का पानी नहीं खरीद सकता। प्याऊ चालू रहता तो लोगों को राहत मिलती। लेकिन अब प्याऊ घर खाली पड़े हैं और लोगों को गर्मी में पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
श्रद्धा महिला मंडल और सृष्टि महिला समिति ने प्याऊ शुरू करने की योजना बनाई थी, लेकिन अब यह योजना धरी की धरी रह गई है। लोगों का कहना है कि इन दोनों महिला मंडलों को प्याऊ की देखरेख करनी चाहिए और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए।
स्थानीय लोगों में आक्रोश है कि प्याऊ घर खाली पड़े हैं और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को प्याऊ की देखरेख करनी चाहिए और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए।
अब देखना यह है कि SECL नगर प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई करता है या नहीं। लोगों को उम्मीद है कि SECL प्रशासन प्याऊ घर को फिर से शुरू करवाएगा और लोगों को गर्मी में पानी की सुविधा प्रदान करेगा।