सूटकेस उठाओ-सीधे रहने चले आओ, DDA की इस हाउसिंग स्कीम में घर खरीदने का 31 मार्च तक ही है मौका

नई दिल्ली ,09 मार्च 2025:दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 2025 में एक बार फिर अपनी हाउसिंग स्कीम लॉन्च कर दी है. इस बार डीडीए जहां लोगों को कह रहा है कि सूटकेस उठाओ और सीधे घर में रहने चले आओ, वहीं कई लोगों को घर खरीदने पर 25% तक डिस्काउंट भी दे रहा है. पढ़ें फुल डिटेल…

सूट उठाओ, घर में सीधे रहने चले आओ… जी हां, दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने इस बार जो हाउसिंग स्कीम लॉन्च की है. उसमें आपको ऐसा ही ऑफर मिल रहा है. दरअसल डीडीए ने ‘सबका घर आवास योजना-2025’ पेश की है, जिसमें लोगों को रेडी-2-मूव इन फ्लैट मिल रहे हैं. इस स्कीम में डीडीए कुछ लोगों को 25 प्रतिशत तक का स्पेशल डिस्काउंट भी ऑफर कर रहा है.

डीडीए की इस स्कीम में दिल्ली के लोकनायक पुरम, सिरसपुर और नरेला में EWS, LIG, MTG और HIG कैटेगरी के लिमिटेड फ्लैट ऑफर किए जा रहे हैं. इस स्कीम में घर की बुकिंग कराने के लिए 31 मार्च 2025 तक का ही मौका है.

मिलेगा पूरा 25 प्रतिशत डिस्काउंट

डीडीए के सर्कुलर के मुताबिक लोकनायकपुरम, सिरसपुरम और नरेला में ईडब्ल्यूएस (इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन) और एलआईजी (लो इनकम ग्रुप) कैटेगरी के फ्लैट मौजूद हैं. जबकि लोकनायकपुरम और नरेला में एमआईजी (मिडिल इनकम ग्रुप) और एचआईजी (हाई इनकम ग्रुप) के फ्लैट भी मौजूद हैं.

अगर कोई दिल्ली के ट्रांसपोर्ट विभाग में 31 दिसंबर 2024 से पहले रजिस्टर ऑटो रिक्शा ड्राइवर या कैब ड्राइवर है, तो डीडीए उसे लोकनायकपुरम, सिरसपुर और नरेला में ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैट की कीमत पर 25 प्रतिशत तक डिस्काउंट ऑफर करेगा. ये छूट पीएम स्वनिधि स्कीम में रजिस्टर लोगों, महिलाओं, शहीद सैनिकों की विधवाओं, पूर्व सैनिक, वीरता पुरस्कार और अर्जुन अवॉर्डी, दिव्यांग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को भी मिलेगा.

वहीं नरेला और लोकनायकपुरम के एमआईजी और एचआईजी फ्लैट्स के लिए ये डिस्काउंट सिर्फ महिलाओं, शहीद सैनिकों की विधवाओं, पूर्व सैनिक, वीरता पुरस्कार और अर्जुन अवॉर्डी, दिव्यांग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को मिलेगा.

नहीं खुलेगी लॉटरी, खरीदें अपनी पसंद का फ्लैट

इस हाउसिंग स्कीम में लोगों को फ्लैट का आवंटन करने के लिए कोई लॉटरी सिस्टम नहीं है. बल्कि ये ‘पहले आओ, पहले पाओ’ वाले कॉन्सेप्ट पर है. ऐसे में आप घर खरीदने से पहले जाकर अपनी पसंद का फ्लैट देख सकते हैं और फिर उसे सीधे खरीदने के लिए बुकिंग कर सकते हैं. अगर आपको फ्लैट की बुकिंग करानी है तो ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 50 हजार, एलआईजी के लिए 1 लाख, एमआईजी के लिए 4 लाख और एचआईजी फ्लैट के लिए 10 लाख रुपये में बुकिंग करानी होगी. बुकिंग अमाउंट नॉन-रिफंडेबल होगा.

अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से इन फ्लैट की कीमत 11.54 लाख रुपये से लेकर 1.74 करोड़ रुपये तक है. जबकि डिस्काउंट के साथ इनकी कीमत 8.65 लाख रुपये से लेकर 1.29 करोड़ रुपये तक है. डीडीए की आधिकारिक साइटपर आपको इसकी विस्तृति जानकारी मिल जाएगी.