Vedant Samachar

धमतरी में दर्दनाक सड़क हादसा, रोड पर टहल रहे लोगो को अनियंत्रित कार ने कुचला, 2 की मौत…

Vedant Samachar
1 Min Read

धमतरी ,17 मार्च 2025 (वेदांत समाचार): धमतरी जिले के कुरूद दरबा में आज तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आई एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे टहल रहे ग्रामीणों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में चार अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना बिरेझर चौकी क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, ये लोग सड़क किनारे टहल रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को कुरूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और कार चालक की तलाश की जा रही है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, और ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।

Share This Article