Vedant Samachar

CG BREAKING:भिलाई नगर रेलवे स्टेशन की बस्ती में लोग गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहे…

Vedant Samachar
1 Min Read

भिलाई ,15 अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार)। भिलाई नगर रेलवे स्टेशन की बस्ती में लोग गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। यहां के सारे बोर सूख चुके हैं और नल भी खराब हैं। करीब 4 हजार की आबादी हफ्ते भर से पानी को लेकर परेशान हैं। स्थानीय मोहल्लेवासियों के मुताबिक निगम का टैंकर आता है तो यहां पानी के लिए मारामारी मच जाती है।

यहां के रहवासी  सुलोचना सोनानी, वर्षा सोनानी, खिरो जाल, दिव्या जाल, बेला बाई, नुनकी, पूनम महतो, सीमा महतो, मीना बघेल, लक्ष्मी सोनानी, मंजू बाघ, गुढ़ी दीप, शीला, पुष्पा निषाद, प्रीति, निधि, ममता, विमला निषाद ,कंचन बाई, कुंती बाई, रीता देवी, आर. वरलक्ष्मी, रीता साहू, सरिता सोनकर, शिववती, रानी, सरिता, ऋतु और रेणुका का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक राहत नहीं मिली है। लोगों ने निगम प्रशासन से राहत दिलाने की मांग की है।

Share This Article