CG CINEMA NEWS: छत्तीसगढ़ी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक और सुपरहिट गीत की गूंज सुनाई दे रही है। एमएस म्यूजिक प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत नया गीत “मोर फलानिन” 18 मई 2025 को रिलीज़ होते ही दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुका है। गाने की सजीव प्रस्तुति, लोक-संस्कृति की झलक और सधे हुए अभिनय ने इसे दर्शकों के बीच चर्चा का केंद्र बना दिया है।
गीत में छत्तीसगढ़ी लोकजीवन की खुशबू और आधुनिक तकनीकी प्रस्तुति का सुंदर मेल देखने को मिला है। मनीष साहू (मनीष स्टार), लता साहू, माया और दिव्या ने अपने शानदार अभिनय से इस गीत को जीवंत बना दिया है। सोशल मीडिया पर “मोर फलानिन” की झलकियां खूब वायरल हो रही हैं और लोग इसे बार-बार सुन व देख रहे हैं।
गाने को स्वर दिया है विवेक शर्मा और अनुपमा मिश्रा ने, वहीं गीत के अर्थपूर्ण बोल वेद नागरची द्वारा लिखे गए हैं। निलेश शर्मा के संगीत निर्देशन ने गीत में भावनाओं की गहराई भर दी है, जो सीधे दिल तक पहुंच रही है। एमएस म्यूजिक प्रोडक्शन पहले भी “बेनी मा गाथ ले” जैसे लोकप्रिय गीत से श्रोताओं का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त कर चुका है। अब “मोर फलानिन” के ज़रिए इस म्यूजिक लेबल ने यह साबित कर दिया है कि वह छत्तीसगढ़ी संगीत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अग्रणी है।
गीत में सनत डांस ग्रुप, रायपुर के बैकग्राउंड डांस ने भी विशेष आकर्षण जोड़ा है, जिससे वीडियो की भव्यता और बढ़ गई है। इस गीत के निर्माण में राजन कर (स्पेशल थैंक्स) और रीना हिरवानी (मेकअप) का भी अहम योगदान रहा है।गीत की रिकॉर्डिंग साई स्टूडियो रायपुर में की गई है। निर्देशन तामेश्वर देव, कोरियोग्राफी सतीश साहू, कैमरा पारस और एडिटिंग AK Editing द्वारा की गई है। “मोर फलानिन” केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह छत्तीसगढ़ी बोली भाषा, और पारिवारिक मूल्यों का खूबसूरत चित्रण है, जो लंबे समय तक लोगों के मन में अपनी छाप छोड़ने वाला है।