Vedant Samachar

करीगुण्डम मे शांति व्यवस्था बहाल

Vedant Samachar
2 Min Read

ग्रामीणों को आपसी प्रेम और भाईचारा से रहने दी समझाईश

सुकमा,17अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । थाना किष्टाराम के ग्राम पंचायत करीगुण्डम मे विगत दिनों धर्मान्तरण के विषय पर हुयी ग्रामीणों के बैठक के उपरांत कुछ परिवार के सामानो सहित ग्राम छोड़ने की सुचना प्राप्त होने पर कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन और एसपी किरण चव्हाण के मार्गदर्शन में प्रशासनिक अमला तत्काल गांव पहुंचा। प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम तहसीलदार कोंटा गिरीश निम्बलकर, एसडीओपी मराइगुडा शिखर मरावी, थाना प्रभारी किष्टाराम सुरेंद्र पामभोई के साथ करीगुण्डम पहुँचे। गांव में पंच, सरपंच व जनप्रतिनिधियों के साथ सभी पक्ष व सामाजिक जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में थाना किष्टाराम में बैठक आयोजित की गई। इसके पश्चात ग्राम सबकी आपसी सहमति से विवाद का निराकरण किया गया।

थाने मे आयोजित बैठक मे दोनों ही पक्षों के विषयो को सुनने के उपरांत बैठक मे सर्वसम्मति से ग्राम में शांति व सौहार्द स्थापना व साथ में मिलजुल कर रहने व सामाजिक परंपराओं का सम्मान करने हेतु सहमति बनी।

मीटिंग के उपरांत तहसीलदार गिरीश निम्बालकर व एसडीओपी शिखर मरावी पुलिस टीम व जनप्रतिनिधियों के साथ ग्राम करीगुंडम गये तथा जो परिवार अपना सामान लेकर ग्राम से बाहर जा रहे थे उन्हें भी ग्राम में ही मिलजुल कर रहने, किसी प्रकार का भी परस्पर विवाद ना करने को लेकर सभी पक्षों में आपस में समझौता कराया गया तथा ग्राम मे शांति व क़ानून व्यवस्था के यथोचित पालन हेतु तहसीलदार कोंटा की उपस्थिति मे दोनों ही पक्षो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी।

Share This Article