विनोद उपाध्याय, कोरबा 11 मार्च 2025। हरदीबाजार में होली त्यौहार शांतिपूर्वक मनाये जाने के लिए थाना हरदीबाजार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना प्रभारी ललित चंद्रा ने कहा कि होली पर्व बड़े शांति एवं सौहार्द्र से मनाया जाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे होली पर किसी को भी जबरदस्ती रंग गुलाल न लगाएं, शराब का सेवन न करें और न ही बाइक पर तीन सवारी शराब पीकर घूमें।
बैठक में नायब तहसीलदार मदनलाल राठौर, चुलेश्वर राठौर, नरेश टंडन, मुकेश जायसवाल, लोकेश्वर कंवर सरपंच, अनिल टंडन, रमेश अहीर, रामशरण कंवर, युवराज सिंह, बाबूराम राठौर, राजाराम राठौर, निलेन्द्र राठौर, विनोद उपाध्याय, पंकज ध्रुवा, नरेंद्र अहीर, विक्की जायसवाल, कृष्णा पटेल सहित थाना क्षेत्र के पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, कोटवार और ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।