CG NEWS:मोबाइल एप से यात्री घर बैठे ले सकते हैं जनरल-प्लेटफॉर्म टिकट…

जांजगीर,29 मार्च 2025 (वेदांत समाचार): रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए यूटीएस मोबाइल एप को और सुविधाजनक बनाया है। अब यात्री घर बैठे अपने मोबाइल फोन से जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट खरीद सकेंगे, और मासिक सीजन टिकट भी बनवा सकेंगे।

इससे उन्हें लाइन में लगने या काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी। यह एप किसी भी स्टेशन के लिए अनारक्षित टिकट खरीदने का आसान तरीका है, और भीड़ के दौरान यह सबसे अच्छा विकल्प है। इससे स्टेशन पर लंबी कतारों से बचा जा सकेगा। टिकट का भुगतान आर-वॉलेट से करने पर 3% बोनस भी मिलेगा।

मंडल के सभी स्थानों पर यूटीएस ऑन मोबाइल एप का उपयोग आसानी से किया जा सकता है। एप से यात्रियों को कैशलेस टिकट बुकिंग की सुविधा मिल रही है, जिससे डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा मिल रहा है। मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर हेल्प-डेस्क के माध्यम से टिकट चेकिंग और बुकिंग स्टाफ यात्रियों को यूटीएस ऑन मोबाइल एप के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

एटीवीएम से मिल रही राहत: एटीवीएम से टिकट लेने में वाणिज्य विभाग के कर्मचारी यात्रियों की सहायता कर रहे हैं। यात्रियों को ऑनलाइन भुगतान के साथ घर बैठे यूटीएस ऑन मोबाइल एप के माध्यम से टिकट लेने से होने वाले फायदों की भी जानकारी दी जा रही है। अब यात्रियों को टिकट लेने के लिए लंबी कतार में लगने की जरूरत नहीं पड़ रही है। यात्री स्मार्ट कार्ड, क्यूआर कोड, यूपीआई आदि के माध्यम से टिकट की राशि का भुगतान कर रहे हैं, जिससे ओवर चार्जिंग की समस्या भी नहीं आ रही है।