Vedant Samachar

भारत के साथ भागीदारी हमारे लिए बड़े महत्व की: लक्सन

Vedant Samachar
3 Min Read

नई दिल्ली ,19 मार्च 2025 । न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने भारत के साथ अपने देश की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि दोनों देशों को सहयोग के ऐसे क्षेत्रों की खोज करनी चाहिए जहां दोनों को वास्तविक लाभ हो रहा हो। भारत यात्रा पर आए लक्सन राजधानी में उद्योग मंडल फिक्की द्वारा आयोजित व्यवसायिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक को वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी संबोधित किया।

प्रधानमंत्री लक्सन ने कहा, मुझे लगता है कि भारत और न्यूजीलैंड का भविष्य उत्साह जनक है और हमारे लिए भारत का संबंध धारा बदलने वाली एक महत्वपूर्ण भागीदारी है। उन्होंने दोनों देशों के बीच ऐसे क्षेत्र का पता लगाने की आवश्यकता पर बोल दिया जिसमें दोनों पक्षों को सहयोग में वास्तविक रूप से लाभ हो।

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बहुध्रुवीय विश्व में भारत न केवल क्षेत्रीय स्तर पर भूमिका निभा रही एक बड़ी शक्ति है बल्कि वैश्विक स्तर पर भी यह एक बड़ी शक्ति है। उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और 2030 तक देश विश्व की पांचवी बड़ी आर्थिक शक्ति होगा।

उन्होंने उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से कहा कि सरकार के रूप में हम ऐसी व्यवस्था बना सकते हैं और ऐसा वातावरण तैयार कर सकते हैं जिसमें दोनों देशों के उद्यमी आर्थिक वृद्धि और अवसरों का सृजन कर सकें। वाणिज्य मंत्री गोयल ने कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक और वाणिज्यिक संबंध को अगले 10 वर्षों में 10 गुना तक वृद्धि किए जाने की संभावना है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की बातचीत के शीघ्र परिणाम को लेकर आशा से भरपूर गोयल ने कहा कि दोनों देशों के बीच यह बातचीत 60 दिन के अंदर पूरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह बातचीत जीवंत होगी, यह दोनों देशों के संबंधों में नए रंग खुलेगी और संबंधों का विस्तार करने वाली होगी। गोयल ने विश्वास व्यक्त किया कि दोनों देशों के व्यवसाय एफटीए पर शीघ्र समझौते के प्रयासों में मदद करेंगे।

Share This Article