परेश गणात्रा सोनी सब के ‘वागले की दुनिया’ में निभाएंगे अनोखा ट्रिपल रोल!

मुंबई, 07 अप्रैल 2025: सोनी सब का शो ‘वागले की दुनिया – नई पीढ़ी, नए किस्से’ अपनी दिल को छू लेने वाली मिडिल क्लास कहानियों और पारिवारिक पलों के कारण दर्शकों का दिल जीत रहा है। अब शो में हंसी का तड़का लगाने आ रहे हैं मशहूर कॉमेडी अभिनेता परेश गणात्रा, जो एक खास ट्रिपल रोल में नज़र आएंगे। वह ज्योति (भक्ति चौहान) के तीन जुड़वां भाइयों – सुधांशु, हिमांशु और दीपांशु – का किरदार निभाएंगे।

आगामी ट्रैक दर्शकों को एक नॉस्टैल्जिक सफर पर ले जाएगा, जब राजेश (सुमित राघवन), वंदना (परिवा प्रणति), अथर्व (शेहान कपाही) और सखी (चिन्मयी साल्वी) राजेश की एक बड़ी पुरानी गलती को याद करते हैं – जोड़ों का मिलान करने में हुई एक गलती का। फ्लैशबैक में वागले परिवार को याद आता है कि कैसे राजेश ने वंदना की दोस्त संध्या के लिए एक प्रतिष्ठित कार्डियक सर्जन डॉ. सुधांशु से रिश्ता करवाने की कोशिश की थी। लेकिन एक क्लासिक गड़बड़ी के चलते संध्या की मुलाकात होती है सुधांशु के दो बिल्कुल अलग भाइयों से – हिमांशु, जो बहुत रफ और तेज़ मिज़ाज के हैं, और दीपांशु, जो बेहद इमोशनल हैं और कैटरिंग का काम करते हैं। इस गड़बड़ी से शुरू होती है हंसी से भरपूर गलतफहमियों की एक मज़ेदार कहानी।

सुधांशु, हिमांशु और दीपांशु – तीनों विपरीत किरदार निभा रहे परेश गणात्रा ने कहा, “‘वागले की दुनिया’ एक ऐसा शो है जो हल्के-फुल्के पलों को असल ज़िंदगी की सच्चाई के साथ खूबसूरती से मिलाता है। जब मुझे इसका हिस्सा बनने का मौका मिला, तो मैं बहुत उत्साहित हुआ। एक साथ तीन अलग-अलग किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन बेहद मज़ेदार भी। पूरी कास्ट के साथ काम करके बहुत अच्छा अनुभव रहा और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को ये ट्रैक उतना ही पसंद आएगा जितना मुझे इसे निभाने में आया।”

राजेश वागले का किरदार निभा रहे सुमित राघवन ने कहा, “परेश एक बेहद चहेता और जाना-पहचाना चेहरा हैं, जिनकी कॉमिक टाइमिंग शानदार है। उससे भी बढ़कर, वो सेट पर एक ज़बरदस्त इंसान हैं। उनके साथ काम करना बहुत मज़ेदार रहा। यह कहानी वाकई में अनोखी है – ट्रिप्लेट्स के साथ पूरी मस्ती और फ्लैशबैक वाला एलिमेंट जो वंदना और राजेश अपने बच्चों को अपने पुराने किस्से सुनाते हुए लाते हैं। यह एकदम सही कॉम्बिनेशन है हास्य और भावना का, और मुझे पूरा यकीन है कि दर्शकों को बहुत पसंद आएगा!”

देखिए ‘वागले की दुनिया – नई पीढ़ी, नए किस्से’ हर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे सिर्फ सोनी सब पर।