Panchayat Season 4 Teaser Out: भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज़ ‘पंचायत’ के चौथे सीज़न का बहुप्रतीक्षित टीज़र आखिरकार रिलीज हो गया है. इस छोटे लेकिन दमदार टीज़र ने दर्शकों में फिर से उत्साह भर दिया है. जितेन्द्र कुमार एक बार फिर अभिषेक त्रिपाठी के रोल में नजर आ रहे हैं, जो गांव फुलेरा की सादगी, जज़्बात और हल्के-फुल्के हास्य के रंग में रंगा हुआ है.
टीज़र की शुरुआत में ही फुलेरा की जानी-पहचानी गलियों और किरदारों की झलक मिलती है, जो दर्शकों को एक बार फिर उसी माहौल में ले जाती है, जिससे वो पहले ही भावनात्मक रूप से जुड़ चुके हैं. इस बार कहानी में कुछ नए मोड़ और पुराने रिश्तों की गहराई देखने को मिल सकती है, लेकिन शो की आत्मा—गांव की जमीन से जुड़ी सादगी और ईमानदारी—जैसी की तैसी बनी हुई है.
टीवीएफ द्वारा निर्मित और दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित ‘पंचायत’ के इस नए सीज़न में वही पुराना पसंदीदा कास्ट वापसी कर रहा है, जिसमें जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा शामिल हैं.
https://www.instagram.com/reel/DJL_i56MiZH/?utm_source=ig_web_copy_link
टीज़र यह इशारा करता है कि ‘पंचायत सीज़न 4’ सिर्फ एक सीज़न नहीं, बल्कि फुलेरा की एक नई भावनात्मक यात्रा है—जहां हंसी है, तकरार है, और गांव की मिट्टी में रचे-बसे रिश्तों की महक है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार अभिषेक का किन नई चुनौतियों और रिश्तों से दो-चार होता है. इसका प्रीमियर 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर होगा.