Vedant Samachar

पाली पुलिस ने अज्ञात अधजली महिला की हत्या के मामले का किया खुलासा

Lalima Shukla
2 Min Read
Oplus_131072

कोरबा,06 मार्च (वेदांत समाचार)। पाली पुलिस ने एक अज्ञात अधजली महिला की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर लाश को बगदरा जंगल में पेट्रोल डालकर जला दिया था।

गिरफ्तार आरोपीगण हैं:

  • मिलन दास महंत (पिता – कपिल दास, उम्र – 46 वर्ष), निवासी – रंगोले, थाना पाली, जिला कोरबा।
  • सावन यादव (पिता – मेलराम यादव, उम्र – 30 वर्ष), निवासी – रंगोले, थाना पाली, जिला कोरबा।

मामले का संक्षिप्त विवरण:

दिनांक 03/03/2025 को प्रार्थी परदेशी दास ने सूचना दी कि वह अपने पुत्र के साथ लकड़ी लेने गिधराईलमाड़ा पहाड़ किनारे गया था, जहां एक अज्ञात महिला (उम्र 20-30 वर्ष) का अधजला शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग क्रमांक – 19/2025 धारा 194 BNS दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

जांच के दौरान साक्ष्यों के आधार पर मृतका की पहचान शशिकला पुलस्त, निवासी ग्राम लाद, थाना कोरबी के रूप में हुई। मृतका के भाई अशोक ने शव के अवशेषों में पहनी गई अंगूठी और ब्रेसलेट से उसकी पहचान की।

हत्या की साजिश एवं वारदात:

मृतका शशिकला आरोपी मिलन दास से लगातार पैसों की मांग कर रही थी, जिससे परेशान होकर उसने उसकी हत्या की साजिश रची। दिनांक 28/02/2025 की रात करीब 11-12 बजे आरोपी मिलन दास और उसका ड्राइवर सावन यादव ने मिलकर गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए स्कॉर्पियो वाहन (CG 12 AG 9226) में डालकर बगदरा जंगल ले गए और पेट्रोल डालकर जला दिया।

आरोपियों की गिरफ्तारी:

मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम ने नंदलाल होटल, पाली के पास घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया। उनके बताए अनुसार, घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन को गवाहों की उपस्थिति में जप्त किया गया।

Share This Article