नई दिल्ली ,12 अप्रैल 2025: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL के साथ पाकिस्तान में PSL का भी आगाज हो चुका है. कई विदेशी खिलाड़ी पहले ही पाकिस्तानी लीग से अपना नाम ले चुके हैं और उन्होंने आईपीएल को तरजीह दी है. इसमें साउथ अफ्रीका के कॉर्बिन बॉश का नाम सबसे ज्यादा चर्चित है. लेकिन अब खुद पाकिस्तानी क्रिकेटर अपने देश की लीग छोड़कर भारत में खेलना चाहते हैं. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और स्टार पेसर मोहम्मद आमिर ने पीएसएल के बजाय आईपीएल में खेलने की इच्छा जताई है. क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए खेल रहे जब आमिर से हाल ही में पूछा गया कि अगर दोनों लीग एक साथ आयोजित की जाएं तो वो किसे प्राथमिकता देंगे? इसका उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया और आईपीएल को चुना.
आमिर ने PSL और IPL को लेकर क्या कहा?
क्वेटा ग्लैडिएटर्स के पॉडकास्ट पर आमिर से पूछा गया था कि “PSL और IPL दोनों एक ही समय में होते हैं और आप दोनों के लिए योग्य हैं तो किसमें खेलना पसंद करेंगे?” आमिर ने खुले तौर पर स्वीकार किया कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह आईपीएल को चुनेंगे. आमिर ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो अगर मुझे मौका मिला तो मैं आईपीएल में जरूर खेलूंगा. मैं यह बात खुले तौर पर कह रहा हूं. लेकिन अगर मुझे मौका नहीं मिला तो मैं पीएसएल में खेलूंगा.”
अगले साल मिल सकती है एंट्री
IPL में हो रहे क्रिकेट की क्वालिटी, यहां मिलने वाले पैसे, अनुभव और भव्यता को देखते हुए हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वो इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने. लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी चाहकर भी इस टूर्नामेंट में नहीं खेल सकते, क्योंकि उन पर बैन लगा हुआ है. लेकिन आमिर ने ना सिर्फ आईपीएल में खेलने की उम्मीद जताई है, बल्कि जुगाड़ भी लगा लिया है. दरअसल, कुछ दिन पहले आमिर ने पाकिस्तानी शो ‘हारना मना है’ पर खुलासा किया था कि वो IPL 2026 में खेलने के लिए योग्य हो जाएंगे.
फिलहाल उनके पास पाकिस्तान की नागरिकता है, लेकिन अगले साल तक उन्हें ब्रिटिश नागरिकता मिल सकती है. इसके बाद अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो जरूरत खेलेंगे. आपको बता दें कि आमिर की पत्नी का नाम नरजिस खातून है, जो ब्रिटिश नागरिक हैं. आमिर को भी उम्मीद है कि उन्हें भी जल्द ही ब्रिटेन का पासपोर्ट मिल सकता है, जिसके बाद वो आईपीएल में दस्तक दे सकते हैं. आमिर ने विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने की इच्छा जताई थी. वो कोहली को काफी पसंद करते हैं. इसलिए वो उनके साथ एक बार खेलना चाहते हैं.