Vedant Samachar

पाकिस्तानी सेना प्रमुख मुनीर ने अपने ही पीएम को बनाया उल्लू, चीनी सेना की तस्वीर को भारत पर हमला बताकर कर दिया गिफ्ट

Vedant samachar
2 Min Read

मुंबई,26मई 2025 : भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद जहां अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारतीय सेना की सराहना हो रही है, वहीं पाकिस्तान एक बार फिर खुद को शर्मिंदगी में डालने से नहीं रोक पाया। अब नया मामला सामने आया है, जिसमें पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को ऐसा ‘उपहार’ दिया, जो सोशल मीडिया पर मज़ाक का विषय बन गया है।

पाक पीएम को मिला ‘झूठा’ गिफ्ट
दरअसल, एक हाई-प्रोफाइल डिनर के दौरान जनरल मुनीर ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक फ्रेम की गई सैन्य पेंटिंग उपहार में दी, जिसमें कथित रूप से भारत पर पाकिस्तान की सैन्य कार्रवाई को दर्शाया गया था। लेकिन यह तस्वीर भारतीय ठिकानों पर हमले की नहीं, बल्कि चीनी सेना (PLA) के चार साल पुराने सैन्य अभ्यास की निकली!

सोशल मीडिया पर उड़ा मज़ाक
सोशल मीडिया यूजर्स ने बड़ी तेजी से तस्वीर को पहचान लिया और दावा किया कि यह चीनी PHL-03 रॉकेट लॉन्चर की तस्वीर है, जिसे इंटरनेट से उठाकर मॉर्फ किया गया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर पाक सेना और शहबाज शरीफ दोनों की खूब खिल्ली उड़ाई जा रही है।

एक यूजर ने लिखा सेना प्रमुख ने भारत पर हमले की कहानी गढ़ने के लिए प्रधानमंत्री को गूगल से ली गई चीनी आर्टिलरी की तस्वीर भेंट कर दी! क्या कमाल का प्रचार तंत्र है। वहीं एक अन्य ने कहा झूठी जीत की कहानी और ऊपर से नकली तस्वीर… यह पाकिस्तान की ‘रणनीति’ का स्तर बताने के लिए काफी है।

पदोन्नति पर भी उठे सवाल
गौरतलब है कि असीम मुनीर की फील्ड मार्शल पद पर पदोन्नति पहले से ही विवादों में रही है। परंपरागत रूप से यह पद केवल उन्हीं सैन्य नेताओं को दिया जाता है जो देश को निर्णायक युद्ध जीत दिलाते हैं। ऐसे में यह गिफ्ट प्रकरण उनकी योग्यता और निर्णय क्षमता पर और भी सवाल खड़े कर रहा है।

Share This Article