नई दिल्ली,15मई 2025 : पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ये कहा जा रहा है कि सरफराज अहमद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सेलेक्शन कमिटी में शामिल हो सकते हैं. अब अगर ऐसा है तो आने वाले दौरों के लिए वो पाकिस्तान की टीम का सेलेक्शन करते दिख सकते हैं. सरफराज अहमद के पास इंटरनेशनल मैचों का अच्छा खासा तजुर्बा है. वो पाकिस्तान के कप्तान भी रहे हैं और अपनी कप्तानी में टीम को 2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी भी जिता चुके हैं.
सेलेक्शन कमेटी में सरफराज अहमद!
लोकल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सरफराज अहमद के नाम पर अभी आधिकारिक मुहर नहीं लगी है. मगर आने वाले दिनों में इसकी घोषणा होने के पूरे आसार हैं. सरफराज अहमद को सेलेक्शन कमिटी में शामिल करने के पीछे PCB की नई सोच और इरादे को बताया जा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट के सेलेक्शन पैनल के साथ जुड़कर सरफराज अहमद को फिर से एक मौका नेशनल ड्यूटी करने का मिलता दिख सकता है.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद
37 साल के सरफराज अहमद ने पाकिस्तान को आखिरी बार साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट में रिप्रजेन्ट किया था. वो पाकिस्तान के ऐसे कप्तान रहे हैं, जिनके पास तीनों ही फॉर्मेट में अगुवाई करने का तजुर्बा रहा है. सरफराज अहमद की कप्तानी को ऐतिहासिक चैंपियंस ट्रॉफी जीत के लिए जाना जाता है, जहां पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था.
PCB के सेलेक्शन पैनल में कौन-कौन?
फिलहाल पाकिस्तान की मेंस क्रिकेट टीम के सेलेक्शन पैनल में आकिब जावेद, अलीम डार, हसन चीमा, अजहर अली और असद सफीक का नाम है. अगर सरफराज अहमद के नाम पर सेलेक्टर्स के तौर पर मुहर लगती है तो फिर ये पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य को देखते हुए लिया गया PCB का एक बेहतर फैसला माना जाएगा.