पाकिस्तान ने एक- दो नहीं, इतने खिलाड़ियों को कराया डेब्यू , मगर न्यूजीलैंड के आगे मिलकर 10 रन भी नहीं बनाए

नई दिल्ली ,16 मार्च 2025: पाकिस्तान की नई T20 टीम से नए तेवर की उम्मीद थी. मगर उसकी बल्लेबाजी की हालत न्यूजीलैंड के आगे फिर भी खास्ता ही दिखी. मेजबान कीवियों ने उनका दम ऐसे निकाला जैसे नींबू से रस को निचोड़ लेते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले पहले T20 में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बिना खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में एक या दो नहीं पूरे 3 नए चेहरों को डेब्यू कराया. उन तीनों में एक खिलाड़ी वो भी रहा, जिसने बाबर आजम की जगह ली. मगर न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी के आगे उन तीनों डेब्यूटेंट ने मिलकर 10 रन भी नहीं बनाए.

पाकिस्तान ने 3 खिलाड़ियों का कराया डेब्यू
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले T20 में पाकिस्तान के लिए 3 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया, जिनके नाम हसन नवाज, अब्दुल समद और मोहम्मद अली रहे. इन तीन खिलाड़ियों में हसन नवाज ओपनर हैं. अब्दुल समद मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद अली सबसे आखिर में बल्लेबाजी के लिए उतरे. अब इन तीनों का बल्ले से प्रदर्शन कैसा रहा, वो जान लीजिए.

डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों ने मिलकर 10 रन भी नहीं बनाए
पाकिस्तान की T20 टीम में ओपनिंग में बाबर आजम की जगह लेने वाले हसन नवाज ने कोई रन नहीं बनाए. उन्होंने 2 गेंदों का सामना किया मगर बिना कोई रन बनाए ही आउट हो गए. उनके बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अब्दुल समद ने सिर्फ 7 रन बनाए. उन्होंने 12 गेंदों का सामना किया. इन दोनों के अलावा सबसे आखिर में बैटिंग करने उतरे मोहम्मद अली 1 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद रहे. कुल मिलाकर बात करें तो इन तीनों डेब्यूटेंट ने मिलकर 14 गेंदों का सामना किया और पाकिस्तान के स्कोरबोर्ड में सिर्फ 8 रन जोड़े.

पाकिस्तान के तीनों डेब्यूटेंट में मोहम्मद अली तो गेंदबाज भी हैं. ऐसे में बल्लेबाजी के बाद जब वो गेंदबाजी के लिए आए तो विकेट चटकाना तो दूर की बात अपने 3 ओवरों में ही उन्होंने 25 रन लुटा दिए. डेब्यूटेंट के इस तरह के डांवाडोल प्रदर्शन का असर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले T20 में पाकिस्तान की टीम के सेहत पर भी बुरा पड़ा. उन्हें ये मैच 9 विकेट से गंवाना पड़ा.