नई दिल्ली ,18 अप्रैल 2025 :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी हद कर दी है. PSL की गिरती साख को बचाने के लिए उसने अब मोटरसाइकिल का सहारा लिया है. PCB ने दोपहिया के सहारे पाकिस्तान सुपर लीग को बचाने की मुहिम छेड़ी है. दरअसल, PSL के 10वें सीजन से दर्शकों के नदारद रहने की खबरें तो लगातार ही जोर पकड़ रही हैं. हर मैच में दर्शकों की गिरती संख्या ना सिर्फ PSL की लोकप्रियता पर सवाल उठा रही हैं बल्कि PCB के सामने भी लीग को जारी रखने को लेकर सवाल खड़े कर रही है. PSL की साख बची रहे, इसके लिए दर्शकों को स्टेडियम तक खींचना जरूरी है. और, उसी के लिए PCB ने उन्हें मोटरसाइकिल का लालच दिया है.
मोटरसाइकिल बचाएगी PSL!
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने PSL के हर मैच में अब दर्शकों को कीमती उपहार देने का फैसला किया है, जिसमें एक ब्रांड न्यू मोटरसाइकिल भी होगी, जो कि हर मैच में दी जाएगी. PCB के अचानक से लिए इस फैसले की एकमात्र वजह दर्शकों को स्टेडियम तक खींचना है. फिलहाल PSL स्टेडियम में दर्शकों की भारी कमी से जूझ रहा है. खाली स्टेडियमों में उसके मुकाबले हो रहे हैं, जिससे PCB की जेब पर भी असर हो रहा है.
लकी विनर जीतेगा मोटरसाइकिल
PCB के फैसले के अनुसार पाकिस्तान सुपर लीग के हरेक मैच में एक लकी टिकट विनर को मोटरसाइकिल दी जाएगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से उस लकी विजेता का चुनाव डिजीटली किया जाएगा. इसके लिए फैंस को Golootlo app का इस्तेमाल करते हुए अपने टिकट पर लगे QR कोड को स्कैन करके जांचना होगा.
लकी टिकट के विजेता के नाम की घोषणा PCB की ओर से पाकिस्तान सुपर लीग के हर मैच के इनिंग ब्रेक में अनाउंस की जाएगी. जीतने वाले को इनाम के तौर पर मोटरसाइकिल तो मिलेगी ही साथ ही कुछ और बेशकीमती उपहार भी दिए जाएंगे.
PSL से दर्शकों के गायब होने की कई वजहें
दर्शकों को स्टेडियम में खींचने की PCB की ने पहल तो अच्छी की है. लेकिन, क्या ये तरकीब काम करेगी? क्योंकि क्रिकेट फैंस को प्राइज नहीं, रोमांच चाहिए, जो उन्हें बेहतरीन खेल के जरिए मिलता है. और, PSL में उसी की भारी कमी है. ये तो एक वजह हो गई. इसके अलावा 3 और वजह पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने भी PCB को PSL से दर्शकों को मोहभंग को लेकर बताई.
हफीज के मुताबिक ICC और दूसरे बड़े टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान और उसके खिलाड़ियों का खराब खेल PSL की लोकप्रियता पर असर डाल रहा है. उन्होंने कहा कि फैंस पाक खिलाड़ियों के परफॉर्मेन्स से खुश नहीं हैं. हफीज के मुताबिक फैंस को स्टेडियम तक जिस तरह के सुरक्षा मापदंडों से होकर गुजरना पड़ रहा है, उससे भी तकलीफ हैं.
अब मोटरसाइकिल भरोसे PCB
पाकिस्तान सुपर लीग का 10वां सीजन फिलहाल अपने बीच सफर में हैं. मोहम्मद हफीज ने दर्शकों के ना आने की वजहें गिना दी है. PCB ने मोटरसाइकिल के प्रलोभन वाला अपना दांव भी चल दिया है. अब देखना ये है कि आगे के मुकाबलों में दर्शकों का रवैया क्या होता है? मोटरसाइकिल PSL को बचाता है या नहीं, देखना दिलचस्प रहेगा.