PAK vs NZ: पाकिस्तान ने शाहीन अफरीदी को टीम से निकाला, इन 4 खिलाड़ियों पर भी गिरी गाज

नई दिल्ली ,26 मार्च 2025:पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5वां T20 वेलिंग्टन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें T20 के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम में 5 बड़े बदलाव किए हैं, जिसमें सबसे बड़ा चेंज शाहीन शाह अफरीदी को बाहर करने का है. शाहीन के अलावा पाकिस्तान ने 4 और खिलाड़ियों को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर किया है. न्यूजीलैंड से मैचों की T20 सीरीज में पाकिस्तान 1-3 से पीछे है.

शाहीन अफरीदी क्यों हुए टीम से बाहर?
शाहीन शाह अफरीदी को न्यूजीलैंड दौरे पर T20 टीम में जगह मिली थी. लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीदों के आस-पास भी नहीं रहा. शाहीन पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज माने जाते हैं. लेकिन पहले 4 मैच जो उन्होंने खेले, उसमें 66.50 की बेहद खराब औसत और 10.23 की इकॉनमी से बस 1 ही विकेट ले सके. शाहीन के प्रदर्शन का ये गिरा ग्राफ ही उनके 5वें T20 की प्लेइंग XI से बाहर होने की वजह बना है.

इन 4 खिलाड़ियों को भी किया गया बाहर
न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें T20 के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI से जिन 4 और खिलाड़ियों को बाहर किया गया है, उनमें अबरार अहमद, खुशदिल शाह, इरफान खान और अब्बास अफरीदी के नाम हैं. इन खिलाड़ियों की जगह प्लेइंग XI में ओमार बीन युसूफ, उस्मान खान, सुफियान मोकिम और जहानादाद खान को शामिल किया गया है.

खुशदिल शाह इससे पहले सभी 4 मैचों का हिस्सा थे मगर वो सिर्फ 46 रन ही बना सके थे. अब्बास अफरीदी ने 2 मैचों में 3 विकेट लिए मगर वो काफी महंगे रहे थे. शाहीन के अलावा बाकी 4 बदलाव के पीछे पाकिस्तान की बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने की सोच भी दिख रही है.

5वें T20I के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI
मोहम्मद हैरिस, हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), ओमार बीन युसूफ, उस्मान खान, शादाब खान, अब्दुल समद, सुफियान मोकिम, जहानादाद खान, हारिस रऊफ, मोहम्मद अली

न्यूजीलैंड की टीम की बात करें तो 5वें T20 के लिए उसने बस एक बदलाव किए हैं. पाकिस्तान की टीम पहले ही सीरीज गंवा चुकी है. ऐसे में 5वां T20 उसके लिए सीरीज हार के अंतर को कम करने का बस एक मौका भर है.