Vedant Samachar

दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित होकर नहर में गिरी बाइक, दो युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर

Lalima Shukla
1 Min Read

सतना, 29 मार्च। मध्यप्रदेश के सतना से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां बाइक सवार 4 युवक ​अनियंत्रित होकर नहर में गिर गए। जिसमें डूबने से दो युवक की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना मेडिकल कॉलेज की है। दरअसल, 4 युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित होकर बाइक नहर में गिर गई। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो घायल युवकों को उपचार ​के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है और दो युवकों के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। जा रहा है और मृतकों की पहचान विकास पांडे और अनुराग सिंह, AKS यूनिवर्सिटी के छात्र बताये जा रहे हैं।

Share This Article