Vedant Samachar

बालोद में दर्दनाक हादसा: 7 मवेशियों की मौत, गौ सेवकों ने दर्ज कराई रिपोर्ट

Vedant samachar
2 Min Read

बालोद,24 मई (वेदांत समाचार)। जिले में नेशनल हाईवे 930 पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 7 मवेशियों की मौत हो गई। यह हादसा बीती रात लगभग 2 से 5 बजे के बीच जिला मुख्यालय के दल्ली राजहरा मुख्य सड़क में शिवनाथ कॉम्प्लेक्स के समीप हुआ। अज्ञात वाहन ने आठ मवेशियों को रौंद दिया, जिसमें से सात मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई और एक मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गया।

गौ सेवकों ने किया अंतिम संस्कार

गौ सेवक के जिला अध्यक्ष अजय यादव ने शनिवार को थाने पहुंचकर अज्ञात वाहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद गौ सेवकों ने मवेशियों के शव को जेसीबी से उठाकर अंतिम संस्कार किया।

स्थानीय प्रशासन की उदासीनता

अजय यादव ने बताया कि जिले में अज्ञात वाहन चालकों की तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से मवेशियों की लगातार मौतें हो रही हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि कांजी हाउस, गौठान, रोका छेका अभियान जैसी योजनाओं में बड़ी राशि खर्च करने के बाद भी मवेशी गली-मुहल्लों और मुख्य मार्ग पर आसानी से बैठे और घूमते दिखाई देते हैं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

कोतवाली टीआई रविशंकर पाण्डेय ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और अज्ञात वाहन की पतासाजी की जा रही है।

Share This Article