Vedant Samachar

पहलगाम आतंकी हमले पाकिस्तान ने इस हमले से अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि उसका इस हमले से कोई लेना-देना नहीं

Lalima Shukla
3 Min Read

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई है। इस हमले की पूरे देश में निंदा हो रही है। लोग केंद्र सरकार से जवाबी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी बीच पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। पाकिस्तान ने इस हमले से अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि उसका इस हमले से कोई लेना-देना नहीं है।पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बयान में कहा, “पहलगाम हमले से हमारा कोई संबंध नहीं है। यह एक स्थानीय मामला है। भारत में कई जगहों पर बगावतें हुई हैं – नगालैंड, कश्मीर, छत्तीसगढ़ और मणिपुर जैसे राज्यों में। यह हमला भी उसी तरह की बगावत का हिस्सा है,उन्होंने कहा कि भारत की केंद्र सरकार की ‘हिंदुत्व की नीतियों’ की वजह से अल्पसंख्यकों का शोषण हो रहा है, जिसमें मुसलमान, ईसाई और बौद्ध शामिल हैं। लोग अपने अधिकार मांग रहे हैं, और इस सरकार के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम आतंकवाद के खिलाफ हैं और निर्दोष लोगों को मारना गलत है। पाकिस्तान किसी भी हाल में आतंकियों का समर्थन नहीं करता।

हमले की जांच में क्या सामने आया है?
जांच एजेंसियों ने इस हमले से जुड़ी कई अहम जानकारियां साझा की हैं: हमले की तैयारी में स्थानीय आतंकियों की मदद ली गई थी। आतंकियों ने हमले से पहले इलाके की रेकी की थी। हमला बैसरन इलाके में किया गया क्योंकि वहां सुरक्षा बलों की मौजूदगी नहीं थी। आतंकी बॉडीकैम पहनकर आए थे, जिससे उन्होंने पूरी घटना की रिकॉर्डिंग की। तीन आतंकियों ने पहले महिलाओं और पुरुषों को अलग किया, फिर कुछ को पास से और कुछ को दूर से गोली मारी। ज्यादा खून बहने के कारण लोगों की मौत हुई। हमलावरों ने पहले से जंगलों में ठिकाने बना लिए थे और हमले के बाद वे शायद अपनी लोकेशन भी बदल चुके हैं। इस हमले की देशभर में कड़ी निंदा हो रही है। केंद्र सरकार और सुरक्षा एजेंसियां इस हमले में शामिल आतंकियों की तलाश में लगातार ऑपरेशन चला रही हैं।

Share This Article