Vedant Samachar

जिला चिकित्सालय भवन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, टेमर-नवापारा कला मार्ग किया गया जाम

Vedant Samachar
2 Min Read

सक्ती ,17अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । जिला अस्पताल भवन के प्रस्तावित स्थान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। ग्राम टेमर और नवापारा कला के ग्रामीणों ने जिला चिकित्सालय भवन को टेमर में न बनाए जाने के विरोध में आज स्वागत द्वार पर चक्का जाम कर दिया। यह सड़क रायगढ़, डभरा, खरसिया, मालखरौदा, छपोरा और हसौद जैसे क्षेत्रों को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है, जिसे अवरुद्ध किए जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि टेमर गांव को पूर्व में जिला अस्पताल भवन के लिए प्रस्तावित किया गया था और इस संबंध में उन्होंने कई बार आवेदन भी दिए। बावजूद इसके, प्रशासन द्वारा अस्पताल भवन के लिए किसी अन्य स्थान का चयन कर लिया गया, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।ग्रामीणों का आरोप है कि शासन ने उनकी आवाज को अनसुना किया है और अब वे अपने हक के लिए सड़क पर उतरने को मजबूर हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने साफ कहा कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता, चक्का जाम जारी रहेगा।

चक्का जाम के कारण राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चे, मरीज और दैनिक यात्रियों को रास्ते में ही घंटों इंतजार करना पड़ा।
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की है कि टेमर गांव में ही जिला अस्पताल का निर्माण हो, ताकि यहां के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

Share This Article