Vedant Samachar

मुख्यमंत्री कप अखिल भारतीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता की आयोजन समिति का गठन

Vedant samachar
1 Min Read

कोरबा, 19 मई (वेदांत समाचार)। मुख्यमंत्री कप अखिल भारतीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 05 जून से 11 जून 2025 तक कोरबा जिले में किया जाएगा। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए प्रदेश अध्यक्ष संजू देवी राजपूल की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन किया गया है।

प्रतियोगिता का मुख्य आयोजन स्थल ओपन थिएटर घंटाघर निहारिका कोरबा होगा, जबकि कुछ लीग मैच सुभाष चंद्र बोस मैदान एनटीपीसी कोरबा और आदर्श नगर कुसमुंडा में आयोजित किए जाएंगे। आयोजन समिति में संरक्षक के रूप में वरिष्ठ खेलप्रेमी और प्रशासनिक अधिकारी शामिल किए गए हैं।

आयोजन समिति के अध्यक्ष संजू देवी राजपूल होंगी और सचिव शेख मोहम्मद जावेद तथा कोषाध्यक्ष साजी टी जान होंगे। विभिन्न उप-समितियों का गठन किया गया है, जिनमें स्वागत समिति, भोजन समिति, पुरस्कार समिति, चिकित्सा समिति, आवास समिति, तकनीकी/मैदान समिति, प्रचार प्रसार समिति और परिवहन समिति शामिल हैं।

प्रतियोगिता में देशभर की महिला फुटबॉल टीमें भाग लेंगी और आयोजन समिति का उद्देश्य प्रतियोगिता को अनुशासित, सुरक्षित और भव्य रूप में आयोजित करना है। इस आयोजन से महिला खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और कोरबा जिले की खेल क्षेत्र में नई पहचान बनेगी।

Share This Article