Vedant Samachar

अमेरिका की सेना से ट्रांसजेंडर सैनिकों को निकाले जाने का आदेश, पेंटागन की बड़ी कार्रवाई

Vedant Samachar
2 Min Read

अमेरिका ,09 मई 2025: अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने एक बड़ा और विवादास्पद कदम उठाते हुए सेना में कार्यरत ट्रांसजेंडर सैनिकों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह निर्णय अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ट्रंप प्रशासन की ट्रांसजेंडर सैन्य प्रतिबंध नीति को मंजूरी देने के बाद लिया गया है।

-1,000 से अधिक सैनिकों की हुई पहचान

रक्षा विभाग के अनुसार, अब तक 1,000 से अधिक सैनिकों ने स्वयं को ट्रांसजेंडर के रूप में पहचान दी है और उन्हें सेवा से हटाने की कार्यवाही आरंभ कर दी गई है। बाकी ट्रांसजेंडर सैनिकों को 6 जून तक की मोहलत दी गई है ताकि वे स्वेच्छा से अपनी पहचान विभाग के समक्ष प्रस्तुत कर सकें।

रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “सेना अब केवल जैविक पुरुष और महिलाओं के लिए आरक्षित होगी। ट्रांसजेंडर की उपस्थिति से सैन्य प्रभावशीलता पर असर पड़ता है, जिसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

-पेंटागन की बड़ी कार्रवाई

पेंटागन के प्रवक्ता सीन पार्नेल ने बताया कि सेना में ट्रांसजेंडर सैनिकों की सटीक संख्या स्पष्ट नहीं है, लेकिन चिकित्सा दस्तावेजों और आत्म-पहचान के आधार पर उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में उठाया गया है।”

यह आदेश ट्रांसजेंडर समुदाय और मानवाधिकार संगठनों के लिए गहरी चिंता का विषय बन गया है। कई समूहों ने इस फैसले को भेदभावपूर्ण और असंवैधानिक करार देते हुए विरोध जताया है। अब देखना होगा कि यह नीति अमेरिकी सैन्य ढांचे और सामाजिक वातावरण पर किस प्रकार का प्रभाव डालती है।

Share This Article