Vedant Samachar

भारत के 32 हवाई अड्डों पर परिचालन फिर से शुरू, हटाई गई नागरिक उड़ानों पर लगाई गई रोक…

Vedant samachar
1 Min Read

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच तनाव कम होने के बाद भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय (डीजीसीए) ने देश के उत्तरी एवं पश्चिमी हिस्सों में स्थित 32 हवाई अड्डों से नागरिक उड़ानों पर लगाई गई रोक को हटा दिया है। 15 मई 2025 को 05:29 बजे तक नागरिक उड़ानों के लिए बंद किए गए 32 हवाई अड्डों पर परिचालन फिर से शुरू हो गया है। सभी अब तत्काल प्रभाव से नागरिक विमानों के लिए खुल गए हैं।

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे एयरलाइनों से सीधे उड़ान की स्थिति की जांच करें और नियमित अपडेट के लिए एयरलाइंस की वेबसाइटों पर नज़र रखें ।

बता दें कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और संबंधित विमानन प्राधिकरणों को कई ‘नोटिस टु एयरमैन (नोटम)’ जारी कर 15 मई को सुबह पांच बजकर 29 मिनट तक 32 हवाई अड्डों से नागरिक उड़ानों पर लगाई गई रोक लगा दी गई थी।

इसमें उधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुरा, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोईस और उत्तरलाई शामिल थे।

Share This Article