Vedant Samachar

Operation Sindoor: पाकिस्तान की नापाक हरकत, Loc पर रातभर की गोलीबारी

Vedant samachar
1 Min Read

Operation Sindoor: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने करारा जवाब दे दिया है. 6-7 मई की रात भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह किया गया. इस हमले में हाफिज सईद, मसूद अजहर जैसे खूंखार आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन के कई अड्डे ध्वस्त कर दिए गए.

हालांकि ऑपरेशन खत्म होने की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, जिससे पाकिस्तान में डर और अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है. जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने एलओसी (नियंत्रण रेखा) पर भारी गोलाबारी और मोर्टार से हमला किया. गुरुवार को हुई इस फायरिंग में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन सीमावर्ती गांवों के लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं. इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने भारत को हमले का बदला लेने की धमकी दी है. वहीं भारतीय सेना ने भी साफ कर दिया है कि किसी भी प्रकार की कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

Share This Article