कोरबा,08 मई (वेदांत समाचार)। जिले के कुसमुंडा में स्थित गेवरा बस्ती हनुमान मंदिर चौक पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बाटी मिठाई और पटाखे फोड़े और पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।
भाजपा नेताओं ने की सराहना
भाजपा नेता विकेश झा ने भारत की कार्यवाही की सराहना की और कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया गया एक सख्त जवाब है। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आतंक के हर अपराधी पर कार्यवाही की जाए।
सेना को मिली खुली छूट
गुरदीप सिंह ने कहा कि सेना को सरकार ने खुली छूट दी थी कि कैसे और कहां बदला लेना है यह तय करें। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने हमारे नागरिकों को धर्म पूछ कर मारा, हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा, ऑपरेशन सिंदूर उन्हीं का जवाब है। अब दुनिया जान गई है कि भारत चुप नहीं बैठेगा।
भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति
इस अवसर पर विकेश झा, सुखदीप सिंह, संतोष राठौड़, सुनीता पाटले, हेमा शर्मा, राजेश पटेल, गुरदीप सिंह, रामेश्वर सोनी, मनोज कुंडू, अभिलाष यादव, अभिषेक पटेल, नागेंद्र सिंह और अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।