Vedant Samachar

ऑपरेशन मुस्कान : लापता दो बालिकाओं की दस्तयाबी, छेड़खानी के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार

Lalima Shukla
2 Min Read

रायगढ़, 20 मार्च । घरघोड़ा पुलिस ने दो लापता बालिकाओं को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया है और उनके साथ गंदी नियत से छेड़खानी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर के नेतृत्व में पुलिस ने 20 फरवरी को घर से बिना बताए लापता हुई दो किशोर बालिकाओं की गुमशुदगी की रिपोर्ट 21 और 24 फरवरी को दर्ज की थी। मामले में अपराध क्रमांक 46 और 47/2025 के तहत धारा 137(2) बी.एन.एस. में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पता चला कि दोनों बालिकाएं बिलासपुर गई थीं, जहां बिलासपुर पुलिस ने उन्हें बालिका गृह सरकंडा में रखा था। दस्तयाबी के बाद सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) में उनकी काउंसलिंग कराई गई, जिसमें एक बालिका ने शंकर दास महंत (60 वर्ष) और दूसरी ने यशचरण भगत (19 वर्ष) पर गंदी नियत से छेड़खानी करने के आरोप लगाए।
मामले की विस्तृत विवेचना में अपहरण की घटना नहीं पाई गई, जिसके बाद धारा 137(2) बी.एन.एस. हटाकर छेड़खानी की धारा 74, 75 बी.एन.एस. तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 8, 9(ढ) जोड़ी गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घरघोड़ा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Share This Article