Vedant Samachar

कत्ल का खुला राज एक साल बाद, पत्नी के शव को…इलाके में हड़कंप

Vedant Samachar
2 Min Read

बिजनौर,06अप्रैल 2025: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने एक व्यक्ति और उसके भाई को शनिवार को अपनी पत्नी की हत्या करने व उसके शव को कूड़े के ढेर के पास दफनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी. पुलिस ने बताया कि मृतक आसिफा (28) का कंकाल एक साल बाद कूड़े के ढेर से बरामद किया गया है. सर्किल ऑफिसर (CO) भरत सोनकर ने बताया कि आसिफा की शादी कामिल से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद वह लापता हो गई, जिसके बाद उसके भाई ने लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

आसिफा के परिवार ने शिकायत की थी कि कामिल ने उन्हें दो साल तक उससे बात नहीं करने दी थी. सीओ ने बताया कि इसके बाद 26 मार्च को चांदपुर थाने में आसिफा की मां ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. संदेह के आधार पर पुलिस ने कामिल और उसके भाई आदिल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान कामिल ने खुलासा किया कि उसे आसिफा के किसी से प्रेम-प्रसंग होने का संदेह था. जिसके बाद 23 नवंबर 2023 को उसने अपने भाई आदिल और मौसी चांदनी की मदद से आसिफा की गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर शव को दफना दिया. सीओ ने बताया, “शनिवार को पहचान होने पर आसिफा के अवशेष घर के पास कूड़े के ढेर के पास जमीन में दफनाए गए मिले. फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार मौसी चांदनी की तलाश कर रही है.”

Share This Article