Vedant Samachar

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 4.76 करोड़ की स्वास्थ्य सुविधाओं का भूमि पूजन, खड़गवां और चिरमिरी को मिलेगी नई सौगात

Vedant Samachar
2 Min Read

मनेंद्रगढ़,08 अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार)। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मनेंद्रगढ़ विधायक एवं छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जिले को एक बड़ी सौगात दी। मंत्री जायसवाल ने खड़गवां में 3 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CSC) तथा चिरमिरी में 1 करोड़ 76 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 70 बिस्तरों वाले ट्रिटमेंट ब्लॉक और फिजियोथैरेपी भवन का भूमि पूजन किया।

खड़गवां क्षेत्र में अभी तक केवल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हो रहा था, जबकि यह एक बड़ा क्षेत्र है जहां सत्तर से अधिक गांवों के लोग स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निर्भर हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लंबे समय से मांग की जा रही थी, जिसकी नींव अब रखी गई है। यह केंद्र ग्रामीणों को बेहतर और सुलभ इलाज प्रदान करेगा।

वहीं चिरमिरी में बनने वाला नया ट्रिटमेंट ब्लॉक और फिजियोथैरेपी भवन पूर्व में ही स्वीकृत किया जा चुका था, जिसका आज विधिवत भूमि पूजन किया गया।

इस मौके पर चिरमिरी जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (C.H.M.O) ने स्वास्थ्य मंत्री से डायलिसिस सुविधा की मांग की। उन्होंने कहा कि मरीजों को डायलिसिस के लिए बाहर जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। मंत्री जायसवाल ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही चिरमिरी जिला अस्पताल में छह डायलिसिस मशीनें स्वीकृत कर उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे स्थानीय मरीजों को राहत मिलेगी।

भूमि पूजन समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और ग्रामीणों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए संकल्पबद्ध है और आने वाले समय में और भी स्वास्थ्य सुविधाएं जिले को प्रदान की जाएंगी।

Share This Article