उत्तराखंड में एक बार फिर हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। केदारनाथ धाम को जा रहा हेलीकाप्टर क्रैश हो गया। हालांकि, राहत की बात रही कि हेलकॉप्टर के क्रैश होने से किसी की जान नहीं गई है।
सूत्रों की बात मानें तो हेलीकॉप्टर मेडिकल सेवा के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। विदित हो कि पिछले दिनों उत्तरकाशी जाते वक्त हैलीकॉप्टर क्रैश होने से 6 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई थी। हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सेवा का हेलीकॉप्टर था जो ऋषिकेश स्थित एम्स से केदारनाथ के लिए से चला था, इसमें दो डॉक्टर एक पायलट सवार था।
केदारनाथ हेलीपैड से 20 मीटर पहले हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ। बतायाग गया है कि तीनों लोग सुरक्षित हैं। आपको बता दें कि इससे पहले बदरीनाथ धाम में भी पिछले दिनों हेलीकॉप्टर की इमेरजेंसी लैंडिंग की गई थी।
आपको बता दें कि मई महीने में अबतक तीन बार हेलीकॉप्टर दुर्घटनाएं के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें उत्तरकाशी जिले हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में 6 तीर्थ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि, बदरीनाथ धाम जा रहे हेलीकॉप्टर की इमेरजेंसी लैंडिंग में तीर्थ यात्री बाल-बाल बचे थे। चमोली जिले के बदरीनाथ से शेरसी लौट रहे एक हेलीकॉप्टर ने खराब मौसम के चलते राइंका ऊखीमठ में इमरजेंसी लैंडिंग कर दी।
उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 6 की मौत
चारधाम यात्रियों को लेकर गंगोत्री धाम के पास हर्षिल जा रहा हेलीकॉप्टर गुरुवार सुबह 8 मई को उत्तरकाशी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत सात लोग सवार थे। हादसे में पायलट और पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। मरने वालों में टीडीपी सांसद जी. लक्ष्मीनारायण की बहन भी हैं। जबकि बहनाई घायल हैं। घायल को एम्स में भर्ती कराया गया है।