Vedant Samachar

सुशासन तिहार के पहले ही दिन सीईओ जिला पंचायत ने किया शिविरों का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश…शिविरों के सुव्यवस्थित संचालन पर दिया जोर

Lalima Shukla
1 Min Read

कोरबा, 09 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप जिले में सुशासन तिहार का शुभारंभ मंगलवार से हो गया है। पहले ही दिन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार नाग ने जनपद पंचायत कोरबा एवं करतला अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान श्री नाग ने ग्राम पंचायत भैंसमा, तिलकेजा, तुमान और लबेद का दौरा कर शिकायत पेटी, आवेदन पंजी एवं अन्य दस्तावेजों का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों की मांगों एवं शिकायतों के समाधान की समुचित व्यवस्था की जाए और हर आवेदन का समयबद्ध व संतोषजनक निराकरण सुनिश्चित किया जाए।

श्री नाग ने स्पष्ट किया कि आवेदन पंजियों का संधारण सुव्यवस्थित तरीके से किया जाना चाहिए ताकि प्रत्येक शिकायत पर कार्यवाही का स्पष्ट विवरण दर्ज हो सके। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को सुशासन तिहार को जनकल्याण का अवसर मानते हुए गंभीरता से जिम्मेदारियां निभाने की बात कही।

निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत कोरबा एवं करतला के सीईओ सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share This Article