Vedant Samachar

एक तरफ IPL 2025 से बाहर होने का गम, दूसरी ओर टूटी मुसीबत… KKR के खिलाड़ी के साथ ये क्या हुआ?

Vedant Samachar
3 Min Read

नई दिल्ली,08मई 2025 : भले ही चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में काफी खराब प्रदर्शन किया हो और प्लेऑफ से बाहर होनी वाली पहली टीम बन गई हो, लेकिन अब वह दूसरी टीमों का समीकरण बिगाड़ने में लगी हुई है. इस टीम का पहला शिकार बनी है कोलकाता नाइट राइडर्स. 7 मई को CSK ने KKR को उसी के घर में हराकर उसे प्लेऑफ से बाहर का रास्ता दिखा दिया. पिछली बार की चैंपियन का इस तरह से बाहर होना सबको चौंका रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स के IPL 2025 से बाहर होने के बाद उसके खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती पर मुसीबत आ गई है.

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर लगा जुर्माना
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच के दौरान KKR के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत दोषी पाया गया. इसके बाद उन पर जुर्माना लगा और. साथ ही एक डिमेरिट अंक का उन्हें नुकसान भी हुआ.

आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, वरुण को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया और उन्होंने लेवल 1 का अपराध स्वीकार कर लिया. उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक दिया गया है.

प्रेस रिलीज में कहा गया, “वरुण चक्रवर्ती ने अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 का अपराध स्वीकार कर लिया. साथ ही मैच रेफरी की ओर से दी गई सजा को भी स्वीकार कर लिया”. वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने 4 ओवर में केवल 18 रन देकर दो विकेट चटकाए थे.

CSK ने दो विकेट से दर्ज की जीत
7 मई को खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया. अंतिम ओवर में CSK को जीत के लिए 6 गेंदों में 8 रन की जरूरत थी. CSK के कप्तान धोनी ने आंद्रे रसेल की पहली गेंद पर 6 जड़ दिया. इसके बाद उन्होंने दो गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन का बनाए थे. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.4 ओवर में 8 विकेट पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. चेन्नई के स्पिनर नूर अहमद को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था.

Share This Article