रायपुर,30अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) । अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर भैरव सोसायटी स्थित सीमंधर स्वामी जैन मंदिर और जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी में बच्चों ने विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की। इस दौरान बच्चों ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख जताया और शांति की कामना की।
मंदिर में प्रार्थना के दौरान बच्चों ने एक स्वर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि “बच्चों के सामने उनके पिता को गोली मारने वाले राक्षसों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।” यह मार्मिक अपील वहां मौजूद सभी लोगों को झकझोर गई।
सीमंधर स्वामी जैन मंदिर, जो आचार्य जिनमणिप्रभ सूरीश्वर द्वारा प्रतिष्ठित है, में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय निवासी शामिल हुए। ट्रस्ट अध्यक्ष संतोष बैद और महासचिव महेंद्र कोचर ने कहा कि इस बर्बर आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है और बच्चों के कोमल मन पर इसका गहरा प्रभाव पड़ा है।
बच्चों की इस संवेदनशील पहल ने न केवल श्रद्धालुओं की आंखें नम कर दीं, बल्कि यह भी दिखाया कि देश का भविष्य आतंक और हिंसा के खिलाफ एकजुट है।