Vedant Samachar

OMG! सुबह गर्लफ्रैंड के साथ कोर्ट मैरिज, शाम को घरवालों की पसंद की लड़की संग लिए सात फेरे, पीड़िता बोली- पहले ही हो चुका है ब्याह, दो बार मेरा गर्भपात भी कराया…

Lalima Shukla
2 Min Read

गोरखपुर. जिले में एसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. हरपुर बुदहट के एक युवक ने एक ही दिन में दो अलग-अलग लड़कियों से शादी कर ली. उसने सुबह अपनी प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज की और रात में अपने घर वालों की पसंद की लड़की के साथ सात फेरे लिए.

जी हां, सुनने में थोड़ा अजीब है, लेकिन सही है. ये मामला हरपुर का है. जब गर्लफ्रेंड को बात का पता चला, तो वह युवक के घर पहुंची, लेकिन घर वालों ने उसे बाहर निकाल दिया. पीड़िता का कहना है कि युवक से उसकी मुलाकात चार साल पहले हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उन्होंने पहले मंदिर में शादी कर ली थी. इसके बाद दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे. युवती ने दावा किया कि इस दौरान युवक ने दो बार उसका गर्भपात भी कराया.

जिस दिन शादी तय हुई उसी दिन की कोर्ट मैरिज –

युवक के घरवालों ने जब उसकी शादी कहीं और तय कर दी, तो युवती को शक हुआ. युवक ने उसे समझाया कि अगर वे कोर्ट मैरिज कर लेंगे, तो घरवाले मजबूरी में उनकी शादी को मंजूरी दे देंगे. प्रेमिका के अनुसार, युवक ने उसी दिन कोर्ट मैरिज करने की तारीख तय की, जब घर वालों ने उसकी दूसरी शादी तय की थी. दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली. लेकिन उसी दिन युवक ने रात में दूसरी लड़की के साथ फेरे भी लिए.

युवती ने बताया कि कोर्ट मैरिज के दिन ही रात में युवक ने अपने घर वालों की पसंद वाली लड़की से शादी कर ली। जब उसे इस धोखे का पता चला, तो वह तुरंत युवक के घर पहुंची, लेकिन वहां उसे अपमानित किया गया और युवक के परिवारवालों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया।

Share This Article