Vedant Samachar

OMG! डॉक्टर ने पेट में छोड़ दी कैंची, 17 साल पहले हुआ था ऑपरेशन, X-ray निकाला तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Lalima Shukla
2 Min Read

श्री मेडिकल केयर, इंदिरानगर (लखनऊ) में 17 साल पहले एक सीजेरियन डिलीवरी हुई थी. ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में कैंची छूट गई. इसका खुलासा 17 साल बाद हुआ. जब महिला का एक्स-रे (X-ray) निकाला गया. रिपोर्ट देख डॉक्टर्स के भी होश उड़ गए. वे भी एक्स-रे देखकर हैरान रह गए. इस मामले में महिला के पति अरविंद पांडेय ने गाजीपुर पुलिस में तहरीर दी है.

तहरीर के मुताबिक 26 फरवरी 2008 को महिला को प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद उसे इंदिरानगर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. वहां सीजेरियन ऑपरेशन के जरिए एक बच्चे का जन्म हुआ, लेकिन ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही से कैंची पेट में ही छूट गई. इसके बाद से महिला को पेट दर्द की शिकायत होने लगी. कई डॉक्टरों को दिखाने और इलाज के बाद भी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ.

हाल ही में महिला ने एक्स-रे कराया. जिसमें इसका खुलासा हुआ. जिसके बाद महिला को केजीएमयू (KGMU) में भर्ती कराया गया. यहां 26 मार्च को सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने कैंची निकाल दी. मामले में अरविंद कुमार का इंदिरानगर में डॉक्टर पुष्पा जायसवाल पर आरोप है कि इस लापरवाही के कारण उनकी पत्नी को 17 साल तक शारीरिक और मानसिक कष्ट झेलना पड़ा.

Share This Article