Vedant Samachar

रेलवे की लेट-लतीफी से परेशान हुई कोरबा की जनता..चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा

Vedant samachar
1 Min Read

कोरबा,21 मई 2025। जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने कोरबा रेलवे एआरएम कार्यालय पहुंचकर कोरबा में चल रही ट्रेनों के आए दिन लेट-लतीफी को लेकर ज्ञापन सौंपा। चैंबर पदाधिकारियों ने रेलवे एआरएम को बताया कि कोरबा में सबसे अधिक राजस्व प्राप्त करने के बावजूद कोरबा की जनता को रेलवे सुविधाओं में लगातार कटौती की जा रही है और जो ट्रेनें चलाई जा रही हैं, वे भी लेट-लतीफी के चलते आम जनता को परेशान कर रही हैं।

चैंबर पदाधिकारियों ने कहा कि रेलवे की उपेक्षा के कारण आम जनता त्रस्त होकर आंदोलन की ओर अग्रसर हो रही है। इसलिए चैंबर ऑफ कॉमर्स कोरबा रेलवे अधिकारियों से निवेदन करती है कि जल्द से जल्द जो ट्रेनें किसी न किसी कारण से नहीं चल रही हैं या कुछ ट्रेनें चलाई जा रही हैं, वे भी लगातार विलंब से चल रही हैं, इसमें तत्काल सुधार किया जाए। अन्यथा बाध्य होकर कोरबा की जनता सड़कों पर आ सकती है, जो रेलवे के लिए कल्पना से परे हो सकता है।

ज्ञापन सौंपने वालों में जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश रामानी और जिला उपाध्यक्ष विनोद सिन्हा शामिल थे।

Share This Article