Vedant Samachar

पोषण पखवाड़ा 2025: कलेक्टर ने पोषण पखवाड़ा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Vedant Samachar
2 Min Read

कलेक्टर आकाश छिकारा ने पोषण पखवाड़ा अभियान के संबंध में ली बैठक शत् प्रतिशत ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

जांजगीर-चांपा,16अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) / कलेक्टर आकाश छिकारा ने कलेक्टोरेट परिसर से बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाने के लिए सामाजिक जागरूकता हेतु पोषण पखवाड़ा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जीवन के सुनहरे 1000 दिन बच्चे के सर्वांगीण विकास की नींव संदेश के साथ पोषण पखवाड़ा रथ जनजागरूकता के लिए रवाना हुआ। पोषण पखवाड़ा रथ के माध्यम से महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं ग्रामों में पहुंचकर बच्चों के सुपोषण के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

कलेक्टर आकाश छिकारा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पोषण पखवाड़ा के संबंध में बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने पोषण पखवाड़ा अंतर्गत बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण तथा सुपोषण की श्रेणी में लाने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने कहा। कलेक्टर ने बच्चों को मिलने वाला पोषण आहार गुणवत्तापूर्ण यह सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने सभी संबंधित विभागों साथ मिलकर समन्वय से नागरिकों को पोषण के प्रति जागरूक करने कहा। उन्होंने पोषण पखवाड़ा के तहत ‘‘पोषण अभियान जन आंदोलन पोर्टल‘‘ में नियमित गतिविधियों को शत प्रतिशत अपलोड करने एवं संबंधित विभागों से निर्धारित गतिविधि कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गोकुल कुमार रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती अनिता अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Share This Article