कोरबा,15 अप्रैल (वेदांत समाचार)। एनटीपीसी लिमिटेड ने निजी वाणिज्यिक खदानों से कोयला खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे पहले कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड से ईंधन आपूर्ति समझौते के तहत कोयला खरीदती थी। एनटीपीसी ने निजी खनन कंपनियों से 30 लाख टन कोयला खरीदने के लिए टेंडर जारी किया था, जिसकी आपूर्ति शुरू हो चुकी है।
कंपनी के अधिकारी के अनुसार, निजी खदानों से सीधे संयंत्रों तक कोयले की आपूर्ति की जा रही है, जो नॉन पिटहेड बिजली संयंत्रों के लिए है। एनटीपीसी का लक्ष्य है कि जल्द ही आयातित कोयले की जगह घरेलू वाणिज्यिक कोयला खरीदने लगेगी और निकट भविष्य में कोयले का आयात शून्य करने का लक्ष्य रखा है।
एनटीपीसी के अधिकारी ने बताया कि निजी वाणिज्यिक खदानों से कोयला खरीदना कोल इंडिया के कोयले की तुलना में थोड़ा महंगा है, लेकिन आयातित कोयले से सस्ता है। इससे कंपनी को आयातित कोयले पर निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी और घरेलू उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा।