कोरबा,27 मई 2025 (वेदांत समाचार) : देश की सब से बड़ी विद्युत उत्पादक राष्ट्रीय कंपनी एनटीपीसी के एक्जीक्यूटिव विगत 16 मई से जारी किए गए परिपत्र 976 के मुखर विरोध में एकजुट हो गए हैं। ज्ञात हो कि जब समस्त कर्मचारी अपनी पदोन्नति आदेश का इंतजार कर रहे थे जो कि 1 अप्रैल को जारी करना नियत है तब इस परिपत्र कें द्वारा पदोन्नति की पात्रता अवधि को 1 वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। इस तरह अचानक और अन्यायपूर्ण ढंग से जारी किए परिपत्र को लेकर कर्मियों में खासा रोष है।
एनटीपीसी कार्यपालकों की राष्ट्रीय इकाई नेफी ने समस्त कार्यपालकों से इस परिपत्र का विरोध जताने की अपील की है और मैनेजमेंट को इसे वापस लेने के लिए ज्ञापन भी दिया है। एनटीपीसी सीपत के कार्यपालक भी 16 तारीख से काली पट्टी लगाकर और शाम के वक्त गेट मीटिंग में एकत्रित हो नारेबाजी कर अपना रोष प्रकट कर रहे हैं। वर्तमान में वर्क टू रूल कार्य कर के भी विरोध जताया जा रहा है। इस के अंतर्गत सभी कार्य लिखित और औपचारिक आदेशों द्वारा ही संपन्न किए जाएंगे और वॉट्सएप निर्देशों को नहीं माना जाएगा। अगर परिपत्र वापस नहीं लिया गया तो अगले चरणों में धरना और भूख हड़ताल जैसे विरोध की भी संभावना है।