Vedant Samachar

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में सोमवार को सेमेस्टर परीक्षा तिथि बढ़ाने NSUI ने रविवि के कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

Vedant Samachar
1 Min Read

रायपुर ,05 मई 2025(वेदांत समाचार)। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में सोमवार को NSUI के नेतृत्व में सेमेस्टर परीक्षा की तिथि विस्तार और शिक्षकों की नियुक्ति सहित शैक्षणिक समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन हुआ। जिला महासचिव रजत ठाकुर के नेतृत्व में छात्रों ने प्रशासनिक भवन के बाहर प्रदर्शन कर कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा।

छात्रों की मुख्य मांगें:
    सेमेस्टर परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई जाए, ताकि अधूरे सिलेबस वाले विभागों के छात्रों को तैयारी का पर्याप्त समय मिल सके।
    परीक्षा समय सुबह 7 बजे से बदलकर 8 या 9 बजे किया जाए।


    BALLB, BCA, Pharmacy, Geology, MA History, RETM, B.Voc, M.Sc., B.Com जैसे विभागों में नियमित शिक्षकों की शीघ्र नियुक्ति हो।

प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने 4 से 5 दिनों में समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।

जिला महासचिव रजत ठाकुर ने चेतावनी दी कि यदि तय समय में समाधान नहीं हुआ, तो NSUI आगे उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। प्रदर्शन में वाइस चेयरमैन पुनेश्वर लहरे, उपाध्यक्ष अंकित बंजारे, महासचिव हिमांशु तांडी, आलोक खरे, विनय साहू, यश देवांगन, तिरुपति राव, वीनू जांघेल, आशीष पांडे, नागेश निर्मलकर, दीपक साहू समेत छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

Share This Article