Vedant Samachar

अब राजकुमारी को भी मिल पायेगा उचित मूल्य पर राशन, सुशासन तिहार में दी थीं आवेदन, अब बन गया है नया कार्ड

Vedant samachar
1 Min Read

कोरबा,28 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुशासन तिहार के माध्यम से लिये गए आवेदनों पर अब कार्यवाही शुरू हो गई है। सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जा रहा है। आवेदन निराकरण होने पर संबंधित आवेदकों को इसका लाभ भी मिलने लगा है। इसी कड़ी में सुशासन तिहार 2025 के तहत राजकुमारी बिंझवार वार्ड 01 बिन्झपुर-कटघोरा का आवेदन क्रमांक 25270207700040 के द्वारा नया राशन कार्ड बनाने की मांग की गई थी। आवेदन प्राप्त होने और इसका ऑनलाइन एंट्री के बाद आवेदन का परीक्षण किया गया।

परीक्षण के पश्चात संबंधित आवेदक को मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत छुरीकला के द्वारा 28 अप्रैल को राशन कार्ड का निराकरण करते हुए राशन कार्ड क्रमांक 223834905164 बनाकर प्रदान किया गया। आवेदन के कुछ दिनों के भीतर अपना राशनकार्ड बन जाने से राजकुमारी बिंझवार बहुत खुश है और सुशासन तिहार के आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह का शिविर का आयोजन होते रहना चाहिए ताकि आमनागरिकों को अपनी समस्याओं को रखने और उसका निराकरण का अवसर मिले।

Share This Article