मुंबई : सनी देओल ने दिसंबर 2024 में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ का टीजर रिलीज करके अपने तमाम चाहने वालों को फिल्म के लिए एक्साइटेड कर दिया था. अब उन्होंने उस उत्सुकता को और भी बढ़ाने के इंतजाम कर दिया है. वो इस फिल्म का ट्रेलर लेकर आ चुके हैं. सोमवार को इस फिल्म का ट्रेलर वीडियो रिलीज किया गया.
माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के ट्रेलर में सनी देओल का अंदाज काफी जबरदस्त लग रहा है. वो एक्शन करते दिख रहे हैं और दुश्मनों पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर की शुरुआत में सबसे पहले सैयामी खरे की एंट्री होती है, जो पुलिस ऑफिसर के रोल में दिख रही हैं. उनका किरदार काफी दमदार लग रहा है. वो पूछती हैं कि इस गांव में क्या हुआ है. सारे गांव वाले डरे-सहमे नजर आ रह हैं. तभी एक बच्चा राणातुंगा का नाम लेता है.
राणातुंगा इस फिल्म के विलेन का नाम है, जिसका कैरेक्टर रणदीप हुड्डा प्ले कर रहे हैं. ये कैरेक्टर काफी खूंखार लग रहा है. हर कोई उससे डरता है. उसके बाद आगे सनी देओल की एंट्री दिखाई जाती है. वो आते ही छा जाते हैं और दुश्मनों पर भारी पड़ जाते हैं. उनका डायलॉग है, ‘जान की कीमत जानकर भी, जान को जोखिम में डालने वाला…’ वो आगे कहते हैं ‘मैं जाट हूं’
सनी देओल का दमदार डायलॉग
ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म में उनके और रणदीप हुड्डा के बीच तगड़ी फाइट होने वाली है. सनी देओल कहते हैं, “इस ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है अब साउथ देखेगा.” गौरतलब है कि इस फिल्म को साउथ के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है. उसी संदर्भ में सनी का ये डायलॉग है.
इस ट्रेलर में गोलीबारी, स्टंट, फाइटिंग सीक्वेंस की कोई कमी नही है. देखकर लग रहा है कि ‘जाट’ के नाम का शोर बॉक्स ऑफिस पर जोरों-शोरों से सुनाई देने वाला है. ये फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.