Vedant Samachar

सुदूर खुझी गांव तक अब सुगम हुआ पहुंच मार्ग

Vedant Samachar
3 Min Read

पहले बाइक से पहुंचना होता था मुश्किल

अम्बिकापुर,01मई 2025(वेदांत समाचार) । कलेक्टर विलास भोसकर एवं जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल ने विकासखण्ड उदयपुर के अत्यंत सुदूर ग्राम खुझी का दौरा किया। यह वही खुझी गांव है, जहां गत जुलाई माह में कलेक्टर भोसकर स्वयं बाइक चलाकर पहुंचे थे और दुर्गम रास्तों की स्थिति देख कर अधिकारियों को मार्ग चौड़ीकरण एवं मरम्मत के निर्देश दिए थे।

आज कलेक्टर भोसकर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रवाल उसी मार्ग से चारपहिया वाहन से खुझी पहुंचे। उनके निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा मार्ग का चौड़ीकरण एवं मरम्मत कार्य कर दिया गया है। जिससे अब इस पहाड़ी और दुर्गम रास्ते से गुजरना ग्रामीणों के लिए आसान हो गया है। पहले जहां बाइक से भी जाना खतरे से खाली नहीं था, अब वहाँ चारपहिया वाहन से भी सुरक्षित आवागमन संभव हो गया है। ग्रामीणों ने इसके लिए प्रशासन का आभार प्रकट किया।

ग्राम पंचायत खुझी में जनचौपाल, ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ

गांव पहुंचकर कलेक्टर एवं सीईओ ने ग्राम पंचायत खुझी में जनचौपाल का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण की जानकारी ली और प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए। इससे गांववासियों में बड़ी खुशी देखी गई।

पांचवी के उत्तीर्ण बच्चों को बांटे प्रगति प्रमाण पत्र, एवं साथ में किया भोजन

जनचौपाल के बाद कलेक्टर भोसकर ने पांचवीं कक्षा के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रगति पत्र वितरित किए, इस दौरान बच्चों ने जंगल में पाए जाने वाले चिरौंजी, तेंदू ,कटई और आम के फलों से कलेक्टर का स्वागत किया। जिसका उन्होंने चखकर स्वाद लिया। साथ ही कलेक्टर ने बच्चों के साथ भोजन किया एवं इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को आगे कक्षा में बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

शासन की योजनाएं अब सुदूर अंचलों तक

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में सुशासन तिहार के माध्यम से शासन की योजनाएं अब सुदूर और दुर्गम गांवों तक पहुंच रही हैं। ग्रामीणों को अब न केवल बुनियादी सुविधाएं मिल रही हैं, बल्कि उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान भी हो रहा है।

ग्रामीणों में दिखा उत्साह और विश्वास

खुझी गांव में हुए बदलावों से ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला है। ग्रामीणों ने कहा कि अब उन्हें भी बाकी गांवों की तरह विकास का लाभ मिल रहा है और शासन से सीधे जुड़ाव महसूस हो रहा है।

इस दौरान एसडीएम बन सिंह नेताम, तहसीलदार कमलेश मिरी, जनपद पंचायत सीईओ वेद प्रकाश गुप्ता सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share This Article