Vedant Samachar

ब्रह्मोस को रोकने वाला दुनिया में कोई नहीं, प्रख्यात विज्ञानी ने बताई कैपेसिटी; बोले ‘जल्‍द लॉन्च होगी नई BrahMos’

Vedant samachar
1 Min Read

देहरादून,19 मई 2025। आपरेशन सिंदूर से भारत ने पूरी दुनिया को अपनी रक्षा शक्ति का एहसास कराया है। इस पूरे आपरेशन में जिस तरह ब्रह्मोस मिसाइल ने आतंक के विरुद्ध अपनी अचूक मारक क्षमता का परिचय दिया, उससे दुनिया की निगाह भी इस अदभुत मिसाइल पर आ टिकी है। इस मिसाइल को डिजाइन करने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रख्यात विज्ञानी ब्रह्मोस एयरोस्पेस के पूर्व एमडी और सीईओ सुधीर मिश्रा ने देहरादून में ‘दैनिक जागरण’ के साथ इस पर विस्तृत बातचीत की। ब्रह्मोस मिसाइल की क्षमता को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि वर्तमान में दुनिया में ऐसा कोई एयर डिफेंस सिस्टम नहीं है, जो इसे रोक पाए।

Share This Article